मोटरसाइकिल चोरी में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार।
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है।
प्रभारी थाना आर्य नगर निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि त्रिवेणी पार्क जनता कॉलोनी रोहतक निवासी संजय की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि 12.08.2023 को संजय अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुरानी आईटीआई मैदान में जागरण में गया था। वापिस आने पर उसे अपनी मोटरसाइकिल नहीं मिली। अज्ञात युवक पीछे से संजय की मोटरसाइकिल चोरी कर मौके से फरार हो गए। मामले की जांच के दौरान 15.08.2023 को आरोपी विक्की व योगेश निवासीगण बिरधाना जिला झज्जर को गिरफ्तार किया गया।
Girish Saini 

