हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस एमडीयू में मंगलवार को बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विवि परिसर स्थित शहीद स्मारक पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कुलपति ने कहा कि शहीद केवल इतिहास नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
इस दौरान डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. सी. मलिक, कुलपति के सलाहकार प्रो. ए. के. राजन, प्रॉक्टर प्रो. रणदीप राणा, डीन, पी एंड डी प्रो. राजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग, निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया, निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी, निदेशक यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रो अंजू धीमान, कुलपति के ओएसडी डॉ. राजीव शर्मा, खैराती लाल सहित शिक्षक, अधिकारी और विद्यार्थी मौजूद रहे।