बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 129 जन्मदिवस पर घर से ही दी जाए श्रद्धांजलि

अंबेडकर नवयुवक दल की तरफ से सालाना बाबा साहब के जन्म दिवस के उपलक्ष में निकाली जाती है शोभायात्रा

बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 129 जन्मदिवस पर घर से ही दी जाए श्रद्धांजलि
राजीव कुमार लवली,संरक्षक,अंबेडकर नवयुवक दल।

लुधियाना (राजकुमार ): अंबेडकर नवयुवक दल की तरफ से हर साल बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिवस के अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है पर इस बार महामारी कोरोना वायरस की वजह से पंजाब भर में कर्फ्यू लगा हुआ है जिसके मद्देनजर इस साल इस शोभा यात्रा को रद्द करने का फैसला अंबेडकर नवयुवक दल के संरक्षक राजीव कुमार लवली व प्रधान बंसीलाला प्रेमी की तरफ से लिया गया है। 
लवली जी ने कहा कि प्रशासन कोरोनावायरस से लड़ने के लिए लगातार तत्पर है ऐसे में अंबेडकर नवयुवक दल भी उनको अपना पूरा सहयोग देना चाहता है
उन्होंने ने कहा कि बाबा साहब जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए 14 अप्रैल को अपने घरों से ही उनके जन्म दिवस के उपलक्ष में श्रद्धांजलि दें और उनकी लिखी हुई किताबें अथवा उनके जीवन पर आधारित जीवनी को जरूर पढ़ें
उन्होंने ने कहा कि प्रशासन बाबासाहेब जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लुधियाना भर में लगी बाबा साहब की प्रतिमाओं की साफ सफाई करवाएं और बाबासाहेब जी पर फूलों की माला भी पहनाए  और अगर मुमकिन हो तो उनसे जुड़ी हुई सभी संस्थाओं के नुमाइंदों को भी इस अवसर पर न्योता दिया जाए।