साइबर अपराध से बचने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट को रखें टू स्टेप पासवर्ड प्रोटेक्टः सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान
सुपवा के विद्यार्थियों को किया साइबर अपराध बारे जागरूक।

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने पुलिस विभाग की साइबर अपराध शाखा के साथ मिलकर डीएलसी सुपवा में आयोजित जागरूकता अभियान के दौरान विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को साइबर अपराध से सतर्क रहने बारे जानकारी दी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि यदि साइबर अपराध से संबंधित कोई फोन कॉल प्राप्त होती है तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकते है। इसके अलावा साइबर अपराध थाने में जाकर लिखित सूचना भी दे सकते है। साइबर अपराध की हेल्पलाइन नंबर 1930 व वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट को टू स्टेप पासवर्ड प्रोटेक्ट लगाकर सेफ रखा जा सकता है। इसके अलावा मुफ्त कानूनी सहायता के लिए प्राधिकरण की हेल्पलाइन सेवा 15100 पर फोन करके कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी आम जनता को बहला फुसला कर साइबर अपराध के जाल में फंसा लेते हैं और ओटीपी के माध्यम से उनके बैंक खातों से छेड़छाड़ कर धनराशि चुरा लेते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को डिजिटल अरेस्ट के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि साइबर अपराधी फोन पर झूठ बोलकर आम जनता को डिजिटल अरेस्ट में फंसा कर धनराशि ऐंठ लेते हैं।