इंटर कॉलेज टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब एमकेजेके की छात्राओं के नाम
रोहतक, गिरीश सैनी। राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज टेबल टेनिस चैंपियनशिप में महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस जीत में टीम की सदस्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी महक के अलावा नेहा, रानी, अंजलि तथा अंकुश का विशेष योगदान रहा।
टीम मैनेजर डॉ कुसुम लता ने बताया कि इंटर कॉलेज चैंपियनशिप के बाद ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमें कॉलेज की तीन खिलाड़ियों महक, नेहा तथा रानी को चयनित किया गया है। प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापकों ने भी खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने पर बधाई दी।
Girish Saini 


