जन समस्याओं का समाधान करने के लिए किए अथक प्रयासः आईएएस धीरेंद्र खडग़टा

पत्रकार यूनियन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

जन समस्याओं का समाधान करने के लिए किए अथक प्रयासः आईएएस धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक के निवर्तमान उपायुक्त एवं फरीदाबाद के नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा है कि रोहतक से उनका भावनात्मक जुड़ाव है। धीरेंद्र खडग़टा शनिवार को स्थानीय सिंचाई विश्राम गृह में हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में अपने अनुभव साझा कर रहे थे।

आईएएस धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि रोहतक में असिस्टेंट कमिश्नर अंडर ट्रेनिंग के रूप में उनकी पहली नियुक्ति हुई थी, जिस दौरान उन्होंने यहां से काफी कुछ सीखा। इसके उपरांत वे नगर निगम रोहतक के आयुक्त रहे। इस दौरान फील्ड में लगातार मेहनत की और आमजन की समस्याओं का समाधान करने और उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्वतंत्र रूप से नए-नए प्रयोग भी किए। उन्होंने कहा कि उपायुक्त के पद पर कार्य करना निश्चित रूप से एक चुनौती होती है, लेकिन नगर निगम के आयुक्त पद पर रहकर किए गए कार्यों का अनुभव उनके लिए काफी लाभकारी साबित हुआ। उन्होंने कहा कि भले ही उन्हें रोहतक में बतौर उपायुक्त कम समय मिला हो, लेकिन उन्होंने आमजन की पानी व सीवर जैसी मूलभूत सुविधाओं का स्थाई समाधान करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।

रोहतक में चलाए गए अवैध कॉलोनियों को गिराने के अभियान के बारे में धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि निश्चित रूप से यह उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी। अपने थोड़े से कार्यकाल के दौरान उन्होंने अनेक अवैध कॉलोनियों को गिराने का काम किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ग्रीन बेल्ट पर अवैध कॉलोनी के रास्ते बनाए गए थे। उन्होंने नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा व उस पर काबू पाने तक के घटनाक्रमों को भी पत्रकारों के साथ साझा किया।

हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन कथूरिया ने धीरेंद्र खडग़टा का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली बेमिसाल है। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र खडग़टा पहले ऐसे उपायुक्त रहे हैं, जिन्हें रोहतक के चप्पे-चप्पे की समस्याओं का पता है और उनके समाधान भी उनके पास है। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र खडग़टा की कार्यशैली की सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के नेताओं ने भी सराहना की है। यूनियन के कोषाध्यक्ष लोकेश जैन ने उनका आभार व्यक्त किया। यूनियन की ओर से धीरेंद्र खडग़टा को स्मृतिचिन्ह भी भेंट किया गया।