विद्यार्थियों को दिए रोजगार कौशल संवर्धन के लिए टिप्स

विद्यार्थियों को दिए रोजगार कौशल संवर्धन के लिए टिप्स

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग में कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में संचालित एम्प्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट स्किल्स कार्यशाला में विद्यार्थियों ने कम्युनिकेशन स्किल्स, सॉफ्ट स्किल्स तथा लाइफ स्किल्स बारे जाना।

महिंद्रा प्राइड क्लासरूम, नंदी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में प्रशिक्षक डॉ. सुदीष घोष, डॉ. संदीप व डॉ. राजीव कुमार ने विद्यार्थियों को जीवन में कौशल की महत्ता से अवगत करवाते हुए संचार कौशल, जीवन कौशल, साक्षात्कार कौशल, प्रस्तुति कौशल बारे व्यावहारिक जानकारी दी। विद्यार्थियों को रोजगार कौशल संवर्धन के लिए अहम टिप्स दिए। लोक प्रशासन विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह दहिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 50 विद्यार्थी भाग लेकर लाभान्वित हो रहे हैं। प्रो. दहिया ने विद्यार्थियों को अपने कौशल को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर लोक प्रशासन विभाग के प्राध्यापक प्रो. एसएस चाहर, डॉ. समुद्र सिंह, डॉ. राजेश कुंडू, डॉ. सुमन, डॉ. जगबीर नरवाल ने भी विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।