जीजेयू में गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए तीन दिवसीय प्रोफेशनल डेवलपमेंट कोर्स 8 जून से

जीजेयू में गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए तीन दिवसीय प्रोफेशनल डेवलपमेंट कोर्स 8 जून से

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केंद्र में गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए 08 से 10 जून तक तीन दिवसीय प्रोफेशनल डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कोर्स का शुभारंभ कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई करेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मानव संसाधन विकास केंद्र के निदेशक प्रो. नीरज दिलबागी करेंगे। शिक्षा विभाग की अधिष्ठात्री एवं मानव संसाधन विकास केंद्र की प्रो. वंदना पुनिया तथा सहायक प्रो. अनुराग सांगवान कोर्स संयोजक होंगे। उप निदेशक जनसम्पर्क डॉ. बिजेन्द्र दहिया इस कोर्स के कोऑर्डिनेटर हैं।

उप निदेशक जनसम्पर्क डॉ. विजेंद्र दहिया ने बताया कि इस कोर्स में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों तथा ब्रांचों से 30 गैर शिक्षक कर्मचारी भाग लेंगे। कोर्स का उद्देश्य गैर शिक्षक कर्मचारियों के कौशल में वृद्धि करना है। कोर्स के दौरान प्रतिभागियों को पहले दिन प्रो. संदीप राणा -कार्यस्थल पर खुशी में बढ़ोतरी तथा उप कुलसचिव डॉ. सतबीर सिंह दलाल स्थापना शाखा, अकाउंट ब्रांच, एग्जामिनेशन तथा फैकल्टी ब्रांच से सम्बन्धित नियमों के बारे में जानकारी देंगे। दूसरे दिन कम्प्यूटर विशेषज्ञ देवेन कालरा ऑफिस वर्क तथा नवीन सांगवान व कुलदीप कुंडू ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म के बारे में जानकारी देंगें। मानव संसाधन विकास केंद्र के निदेशक प्रो. नीरज दिलबागी क्रय नियमों के बारे में व्याख्यान देंगे। 10 जून को डॉ. संजय सिंह आरटीआई एक्ट तथा सीएम विंडो सेल के बारे में बताएंगे। इसी दिन सेवानिवृत्त डायरेक्टर ऑडिट ए.एस. वर्मा ऑडिट नियमों के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी देंगे। समापन समारोह 10 जून को बाद दोपहर होगा।