चोरी का आरोपी काबू, नगदी व वारदात में प्रयुक्त एक्टिवा बरामद
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने सेक्टर-2 स्थित एक घर में हुई चोरी की वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया और रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसे अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत भेजा गया।
प्रभारी थाना अर्बन एस्टेट निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि सेक्टर-2 निवासी कपिश की शिकायत पर जांच में पता चला कि 12 अगस्त 2025 को उसके घर से सोने के आभूषण व करीब 12 हजार रुपये चोरी हुए मिले। मामले की जांच के दौरान 30 नवंबर 2025 को आरोपी केशव निवासी पटेल नगर, रोहतक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से चोरी किए गए रुपये व वारदात में प्रयुक्त एक्टिवा भी बरामद हुई है।
Girish Saini 


