राम वनवास एवं भरत मिलाप के सजीव मंचन ने किया दर्शकों को भावुक
पुरानी आईटीआई रामलीला में आसू पूरी सहित व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे दर्शक।

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय पुरानी आईटीआई मैदान में श्री रामलीला उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव में शनिवार को मुख्य संरक्षक व समाजसेवी राजेश जैन के सानिध्य में अल्फा मिल्क फूड्स करनाल के एमडी विपिन गुप्ता, प्रकाश ग्रुप के निदेशक विक्रम अग्रवाल सहित गगन गोयल, श्रीवत्स सिंघानिया, अक्षय गुप्ता आदि ने फीता काटकर रामलीला का उद्घाटन किया। सभी अतिथियों ने श्री राम की संगीतमय महाआरती की।
छठे दिन राम वनवास एवं भरत मिलाप के सजीव मंचन ने दर्शकों को भावुक कर दिया। बाबा बालक पुरी के डेरे से गाजे बाजे के साथ श्री राम की बारात निकाली गई, जो रामलीला पंडाल में पहुंची। पूरे पंडाल में पुष्प वर्षा की गई। रामलीला महोत्सव में शहरवासी पूरे जोश के साथ खाने पीने के स्टाल सहित अन्य खरीदारी के लिए उमड़ रहे हैं। दर्शक रामलीला का आनंद उठाने के साथ ही लजीज आलू-पूरी सहित अन्य व्यंजनों को लुत्फ उठा रहे हैं। कमेटी पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को मोतियों की माला, बैज, पटका, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधान सुभाष तायल, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, पवन विरमानी, अजेश गुप्ता, जयभगवान ऐरन, संतोष, बृजबाला गुप्ता, मीना सिंगल, आशा गर्ग सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।