बीपीएच में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई तक बढ़ाई
रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में चार वर्षीय बैचलर इन पब्लिक हेल्थ साइंसेज (बीपीएच) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
कुलसचिव प्रो गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि 15 जुलाई को पूर्व निर्धारित बीपीएच प्रवेश काउंसलिंग इसके दृष्टिगत स्थगित कर दी गई है। ऐसा एनईईटी परीक्षा के परिणाम लंबित होने की वजह से किया गया है। कुलसचिव ने बताया कि बीपीएच की संशोधित प्रवेश काउंसलिंग सारिणी बाद में जारी की जाएगी।
Girish Saini 

