जिला प्रशासन की नई पहल स्वास्थ्य वाहिनी से महिलाओं को मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएः डीसी सचिन गुप्ता
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में की गई नई पहल से नागरिकों को लाभ मिला है। स्वास्थ्य वाहिनी मैमोग्राफी स्क्रीनिंग वैन के माध्यम से नवम्बर व दिसम्बर माह के दौरान सांपला उपमंडल क्षेत्र में महिलाओं के स्तन कैंसर की जांच की गई। इस दौरान 1207 महिलाओं की स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग की गई तथा इनमें से 541 महिलाओं की मैमोग्राफी की गई। इसी दौरान 533 आभा आईडी भी सृजित की गई।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने स्वास्थ्य वाहिनी मैमोग्राफी स्क्रीनिंग की नई पहल का शुभारंभ इस्माईला गांव में 6 नवम्बर को रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान किया था। स्वास्थ्य वाहिनी द्वारा अब तक 2 माह के दौरान सांपला उपमंडल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान 2215 महिलाओं ने पंजीकरण करवाया तथा जांच में 1453 महिलाएं शामिल हुई।
उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान 1033 ऑनलाईन एनसीडी ( गैर संचारी रोग) की जांच की गई। जांच के दौरान 99 महिलाओं में एनीमिया की ज्यादा कमी पाई गई, जिनको आवश्यकतानुसार दवाइयां दी गई। इन दो माह के दौरान विभाग द्वारा स्वास्थ्य वाहिनी स्क्रीनिंग के दौरान 533 आभा आईडी सृजित की गई। इसी दौरान 463 आंखों की ओपीडी की गई तथा 367 ओरल स्क्रीनिंग की गई। इसके अलावा 683 व्यक्तियों की निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच की गई।

Girish Saini 

