हुसैनीवाला शहीदी स्मारक को टूरिस्ट हब बनाने के लिए 6.50 करोड़ रुपए के टेंडर जारी, गुरुग्राम की कंपनी अगले हफ्ते से शुरू करेगी काम

विधायक पिंकी ने कहा- यहां लाइड एंड साउंड शो, वाटर लेजर, फेसिलिटेशन सेंटर, बाहर से आने वाले लोगों के लिए कमरे तैयार होंगे

हुसैनीवाला शहीदी स्मारक को टूरिस्ट हब बनाने के लिए 6.50 करोड़ रुपए के टेंडर जारी, गुरुग्राम की कंपनी अगले हफ्ते से शुरू करेगी काम

फिरोजपुर: बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट फिरोजपुर को एक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके तहत 6.50 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए गुरुग्राम की कंपनी ट्राईकलर इंडिया सकहॉसपियल प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर जारी कर दिए गए हैं। ये विचार फिरोजपुर शहरी हलके के विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर के लिए ये प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि इससे जिले को एक पर्यटन स्थल के तौर पर मानचित्र पर उभरने में मदद मिलेगी।

विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कंपनी की तरफ से एक हफ्ते में काम शुरू कर दिया जाएगा। हुसैनीवाला पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और राजमाता विदयावती की समाधि है, जिस पर हजारों की तादाद में लोग नतमस्तक होने के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर लेजर लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था की जाएगी, जिसके तहत हमारे शहीदों की जीवनगाथा के बारे में यहां रोजाना एक घंटे का शो चलेगा। लोग लेजर लाइड एंड साउंड शो के जरिए रोमांचक तरीके से यह सारी जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा एक वाटर लेजर भी चलेगी, जिसके तहत पानी के ऊपर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बारे में अलग-अलग प्रकार की चित्रकारी उकेरी जाएगी। इसी तरह यहां पर एक फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा, जहां लोगों को स्मारक के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। लोगों के आवास का प्रबंध करने के लिए यहां पर कमरे भी बनाए जाएंगे और पूरे इलाके का सौंदर्यीकरण करके कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बॉर्डर और शहीदी स्मारक पर आने वाले लोगों को इस प्रोजेक्ट के कंपलीट होने के बाद एक अलग अनुभव का अहसास होगा। उन्होंने कहा कि इस जगह को विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से भी दो करोड़ रुपए की ग्रांट दी गई थी, वह भी पड़ी हुई है। उसे भी अलग से खर्च किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि फिरोजपुर जिले को एक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए कई प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, जिन पर काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की अगवाई में पंजाब सरकार की तरफ से इस इलाके को आगे लाने के लिए लगातार कई प्रोजेक्ट अलॉट किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही फिरोजपुर राज्य के अग्रणी जिलों की सूची में शुमार होगा।