मदवि के विभिन्न शैक्षणिक विभागों तथा कैंपस स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया

प्रो सोनिया मलिक ने कुलपति को भेंट किया विद्यार्थियों द्वारा निर्मित टीचर्स डे ग्रीटिंग कार्ड।

मदवि के विभिन्न शैक्षणिक विभागों तथा कैंपस स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में मंगलवार को विभिन्न शैक्षणिक विभागों तथा यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया।

विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों - लोक प्रशासन, बायोकेमिस्ट्री, लॉ, पत्रकारिता एवं जनसंचार, भूगोल, अर्थशास्त्र, जेनेटिक्स, शिक्षा विभाग आदि तथा यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया । विद्यार्थियों ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशिका डॉ सोनिया मलिक ने यूसीएस की ओर से कुलपति प्रो राजबीर सिंह तथा कुलसचिव प्रो गुलशन लाल तनेजा को स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए टीचर्स डे ग्रीटिंग कार्ड भेंट किए। कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने शिक्षक समुदाय को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की। उन्होंने प्रसिद्ध विद्वान, दार्शनिक, भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, जिनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, को श्रद्धापूर्वक नमन किया।