विद्यार्थियों को यातायात नियमों बारे किया जागरूक
रोहतक, गिरीश सैनी। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया के दिशा निर्देशों के तहत जिला पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आमजन व विद्यार्थियों को यातायात नियमों बारे जागरूक किया जा रहा है। प्रभारी यातायात पश्चिम निरीक्षक जसबीर सिंह ने बताया कि इसी कड़ी में जिला यातायात पुलिस द्वारा भगवान महावीर पार्क स्थित जैन लाइब्रेरी में विद्यार्थियों को मोटर वाहन अधिनियम के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उप.नि. अमर कटारिया, यातायात स्टाफ स.उप.नि. राजेश ने विद्यार्थियों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट आदि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग चालान से बचने की बजाय अपने जीवन की रक्षा के लिए करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें तथा ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें। उपस्थित जन को यातायात नियमों की पालना करने की शपथ भी दिलाई गई।
Girish Saini 

