विद्यार्थियों ने लिया प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प

विद्यार्थियों ने लिया प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लिया गया।

विभागाध्यक्षा डॉ. प्रीति गुलिया ने कहा कि दीपावली दीपों का त्यौहार है, इस दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने दीपावली पर बम-पटाखे जलाने की बजाए ग्रीन दिवाली मनाने का आह्वान विद्यार्थियों से किया। सीडीओई निदेशक एवं वरिष्ठ प्रोफेसर डा. नसीब सिंह गिल ने भी विद्यार्थियों को प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विभाग में रंगोली बनाई गई और दीए जला कर विभागीय समुदाय ने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की शपथ ली। विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी इस दौरान मौजूद रहे।