इमसॉर के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

इमसॉर के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) के विद्यार्थियों ने कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सहयोग से शैक्षणिक भ्रमण पर अमूल प्लांट, डा. विलमॉर स्क्वाबे इंडिया, पार्ले बिस्कुट्स व मीडिया संस्थान इत्यादि इंडस्ट्री की विजिट की।

इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने बताया कि इंडस्ट्रियल विजिट में विद्यार्थियों ने अलग-अलग इंडस्ट्री की कार्य प्रणाली बारे व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने इंडस्ट्री में प्रोडक्शन मैनेजमेंट, पैकेजिंग मैनेजमेंट, मार्केटिंग, फाइनेंस बारे प्रैक्टिकल नॉलेज ग्रहण की। सीसीपीसी निदेशक प्रो. सुमित गिल ने बताया कि अमूल प्लांट में रीजनल हेड राजीव तथा एचआर हेड देवेन्द्र पूनिया ने, डॉ. विलमार में एचआर हेड निखिल लांबा ने तथा पार्ले में एचआर एसोसिएट हनिशा और उनकी टीम ने विद्यार्थियों को इंडस्ट्री मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं बारे विस्तार से बताया। सीसीपीसी के उप निदेशक डॉ. सौरभ कांत तथा इमसॉर के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अमन वशिष्ठ ने इस इंडस्ट्रियल विजिट कार्यक्रम सीरीज का समन्वय किया। इमसॉर के प्राध्यापकों डॉ प्रियंका यादव, डॉ सपना, डॉ अशोक व डॉ पूजा व्यास ने बतौर फैकल्टी इंचार्ज विद्यार्थियों को ये इंडस्ट्रियल विजिट करवाई।