विद्यार्थी संचार कौशल का इस्तेमाल सामाजिक सरोकारों तथा सामाजिक जागरूकता के लिए करेः सुनित मुखर्जी

विद्यार्थी संचार कौशल का इस्तेमाल सामाजिक सरोकारों तथा सामाजिक जागरूकता के लिए करेः सुनित मुखर्जी

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रभावी संचार से सकारात्मक सामाजिक बदलाव का रास्ता प्रशस्त होता है। जरूरत है कि विद्यार्थी संचार कौशल का इस्तेमाल सामाजिक सरोकारों तथा सामाजिक जागरूकता के लिए करें। ये विचार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर तथा मदवि के निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने रविवार को महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय (रोहतक) के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर में छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

सुनित मुखर्जी ने व्यक्तित्व विकास में संचार कौशल के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रभावी संचार कौशल के लिए ज़रूरी तैयारियों का रास्ता सुझाया। उन्होंने नियमित समाचार पत्र अध्ययन, नियमित डायरी लेखन, तथा नियमित निरंतर अभ्यास के ज़रिए संचार कौशल में महारत हासिल करने की बात कही।

विभिन्न गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के सोशल आउटरीच प्रयासों, विशेष रूप से शाहिन मिस्त्री, द्वारा स्थापित संगठन आकांक्षा तथा टीच फ़ॉर इंडिया बारे बताते हुए सुनित मुखर्जी ने छात्राओं को प्रेरित किया। प्रभावी सामाजिक संचार के जरिए सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अलख जगाने का आह्वान करते हुए इफेक्टिव कम्युनिकेशन फ़ॉर सोशल चेंज का मंत्र सुनित मुखर्जी ने छात्राओं से साझा किया।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्राध्यापिका डॉ. सोफिया जाखड़ ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. सोफिया ने शिविर आयोजन संबंधित जानकारी साझा की। एसोसिएट प्रोफेसर तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता मलिक ने आभार प्रदर्शन किया तथा कार्यक्रम का सार संकलन किया। उसके बाद सायं कालीन सत्र में  स्वयंसेविकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।