समाजोनुपयोगी शोध करें विद्यार्थीः प्रो. कुलविंदर कौर

समाजोनुपयोगी शोध करें विद्यार्थीः प्रो. कुलविंदर कौर

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा स्वराज सदन में बुधवार को- रेलेवंस ऑफ सोशियोलॉजी इन कंटेंपरेरी सोसायटी विषयक विस्तार व्याख्यान/कार्यशाला का आयोजन किया गया।

समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. कंवर चौहान ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए कार्यशाला की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। इग्नू, नई दिल्ली के प्रो. देबल सिंह रॉय तथा जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की प्रो. कुलविंदर कौर ने बतौर रिसोर्स पर्सन इस कार्यक्रम में शिरकत की।

प्रो. देबल सिंह राय ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण जीवन दर्शन को समझने में समाजशास्त्र एक अहम टूल बन गया है। उन्होंने कहा कि समाजशास्त्र ही जीवन के विभिन्न पहलुओं से हमें रूबरू करवाता है। प्रो. कुलविंदर कौर ने समाजशास्त्र के क्षेत्र में शोध की उपयोगिता और शोध की विभिन्न प्रविधियों बारे विस्तार से बताया। उन्होंने समाजोनुपयोगी शोध करने के लिए शोधार्थियों को प्रेरित किया।

डॉ. प्रताप ने कार्यक्रम का समन्वय किया। डॉ. प्रोमिला ने मंच संचालन किया। डॉ. विकास कुमार ने आभार जताया। इस अवसर पर चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक, इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. जयवीर धनखड़, भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. महताब सिंह, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार समेत प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।