पीएम श्री स्कूल के विद्यार्थियों ने किया कुरुक्षेत्र व दिल्ली का भ्रमण

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला के गांव घुसकानी स्थित पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में अक्टूबर माह में शैक्षणिक भ्रमण सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को कुरुक्षेत्र और दिल्ली का भ्रमण कराया गया।
कुरूक्षेत्र भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण संग्रहालय, ब्रह्मसरोवर झील, कुरुक्षेत्र पैनोरमा, विज्ञान केंद्र दिखाए गए। दिल्ली भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को नेशनल विज्ञान सेंटर, प्रधानमंत्री संग्रहालय, जंतर-मंतर, रेल संग्रहालय, प्राणी उद्यान, राष्ट्रीय संग्रहालय और इंडिया गेट देखने का मौका मिला। ये भ्रमण बच्चों के लिए अत्यंत मनोरंजक पूर्ण और ज्ञानवर्धक रहे।
प्राचार्य राजेश गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों को इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विज्ञान कला से जिंदगी को नए दृष्टिकोण से समझने की भी प्रेरणा मिली। विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए शिक्षकों का सहयोग रहा।