चरखी दादरी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया माइक्रोबायोलॉजी विभाग का शैक्षणिक भ्रमण

चरखी दादरी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया माइक्रोबायोलॉजी विभाग का शैक्षणिक भ्रमण

रोहतक, गिरीश सैनी। जेवीएमजीआरआर कालेज, चरखी दादरी के बीएससी के विद्यार्थियों के एक दल ने शुक्रवार को महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग का शैक्षणिक भ्रमण किया।

माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. के. के. शर्मा ने विद्यार्थियों के इस दल का स्वागत किया और उन्हें विभाग में संचालित पाठ्यक्रमों तथा लाइफ साइंसेज में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों बारे जानकारी दी। डॉ. पूजा गुलाटी तथा डॉ. राजीव कुमार कपूर ने माइक्रोबायोलॉजी के विभिन्न क्षेत्रों तथा उनमें कैरियर की संभावनाओं एवं अवसरों बारे विस्तार से जानकारी दी। शोधार्थी विक्की और मोनिका ने डीएसटी-एफआईएसटी लैब की कार्य प्रणाली बारे व्यावहारिक ज्ञान दिया और एचएलसी तथा जीसी आदि इंस्ट्रूमेंट्स का डेमोस्ट्रेशन दिया। विद्यार्थियों ने विभाग की विभिन्न प्रयोगशालाओं की विजिट कर शोध उपकरणों एवं उनके उपयोग बारे जानकारी प्राप्त की। इस दौरान विभाग के विद्यार्थियों ने भी इस दल के साथ इंटरेक्ट किया।