फूलों व जड़ी बूटियां से तैयार चाय के बारे में जाना छात्राओं ने

फूलों व जड़ी बूटियां से तैयार चाय के बारे में जाना छात्राओं ने

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में हेल्थ एंड हर्बल टी स्टॉल आयोजित किया गया।

कार्यक्रम आयोजक एसोसिएट प्रोफेसर आशा खराब, नीलम हुड्डा व प्रीति सहरावत ने बताया कि इस दौरान विभिन्न फूलों तथा जड़ी बूटियां से तैयार की गई चाय जैसे हुंजा, गुड़हल, अपराजिता, सदाबहार व गेंदे आदि के फूलों की चाय प्रदर्शित की गई। शिक्षिकाओं और छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर इन विभिन्न चायों के स्वास्थ्य पर प्रभाव के बारे में जानकारी प्राप्त की। बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर प्राध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।