पक्षियों के लिए एमडीयू में विद्यार्थियों ने रखे सकोरे

पक्षियों के लिए एमडीयू में विद्यार्थियों ने रखे सकोरे

रोहतक, गिरीश सैनी। जैव विविधता की रक्षा के लिए जागरूकता का सार्थक सन्देश देते हुए एमडीयू के पर्यावरण विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस के मौके पर विवि परिसर में विभिन्न स्थानों पर मिट्टी के बर्तन (सकोरे) रखे और विद्यार्थियों से पक्षियों व अन्य जानवरों के लिए उनमें पानी डालने का आग्रह किया।

विभागाध्यक्षा प्रो. मीनाक्षी नांदल ने अंतरराष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस की थीम "प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास" के बारे में बताते हुए कहा कि यह समय जैविक विविधता के लिए मानवीय गतिविधियों द्वारा उत्पन्न महत्वपूर्ण चुनौतियों को समझने का है। प्रो. रचना भटेरिया और डॉ. बबीता खोसला ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।