दोआबा कालेज की स्टूडैंट वैल्फेयर कमेटी द्वारा अध्यापक दिवस मनाया गया

दोआबा कालेज की स्टूडैंट वैल्फेयर कमेटी द्वारा अध्यापक दिवस मनाया गया
दोआबा कालेज में  आयोजित प्राध्यापक दिवस पर प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व स्टाफ ।

जालन्धर, सितम्बर 6, 2023: दोआबा कालेज की स्टूडैंट वैल्फेयर कमेटी द्वारा अध्यापक दिवस मनाया गया जिसमें प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रो. सुरजीत कौर एवं प्रो. सोनिया कालरा-संयोजक, प्राध्यापको व विद्यार्थियों ने किया ।

        प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि विद्यार्थी हमारे धरोहर है । उन्होंने कहा कि आज शिक्षक दिवस के मौके पर उनकी हमसे अपेक्षाएँ हैं कि हम उन्हें सही मार्ग दर्शन, सेध, संरक्षण और अपनेपन से न केवल पाठ्यक्रम को करवाएंगे बल्कि जीवन मूल्यों और संस्कारों का भी ज्ञान बखूबी प्रदान करेंगे । उन्होंने कहा कि यह दिन शिक्षकों को समाज एवं शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दौहराने का है । इसके उपरांत प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, स्टाफ व विद्यार्थियों ने प्राध्यापक दिवस के मौके पर केक काटा ।

        इस मौके पर विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने गीत व नृत्य पेश किया । प्राध्यापकों ने भी फन गेम्स एवं मॉडलिंग राऊंड में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । डॉ. वनीत मेहता, प्रो. संदीप चाहल व प्रो. गुलशन शर्मा ने गीत पेश किया । डॉ. ओमिन्द्र जोहल ने कविता पेश की । प्रो. प्रिया चोपड़ा ने प्राध्यापकों को रोचक टाईटल्स बुझने वाली गेम का संचालन किया ।  छात्रा करिना व विधि ने मंच संचालन किया ।