सीएमबीटी में छात्र क्लबों की गतिविधियां शुरू
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के सेंटर फॉर मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तीन छात्र क्लबों- ओरेटरी क्लब, ग्रीन गार्जियंस क्लब और चेस क्लब की स्थापना की गई है। इन क्लबों के माध्यम से छात्रों में संवाद कौशल, पर्यावरण चेतना और रणनीतिक सोच को विकसित करने के लिए साप्ताहिक संवादात्मक सत्र और गतिविधियां आयोजित होंगी।
ओरेटरी क्लब का संचालन डॉ. अमिता सुनेजा (शिक्षक प्रभारी), ग्रीन गार्जियंस (गार्डनिंग) क्लब का नेतृत्व डॉ. हरि मोहन (शिक्षक प्रभारी) और चेस क्लब का संचालन डॉ. अनिल कुमार (शिक्षक प्रभारी) के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इन तीनों क्लबों में छात्रों की उत्साही भागीदारी देखने को मिल रही है।
Girish Saini 

