इंडक्शन प्रोग्राम में तनाव प्रबंधन के उपाय साझा किए

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में जारी स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम के पांचवें दिन की शुरुआत में भारत भूषण ने विद्यार्थियों को कंप्यूटर की बुनियादी बातों की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को कंप्यूटर तकनीकी को इस्तेमाल करने के गुरु सिखाए। दूसरे सत्र में दुर्लभ ने 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' और 'साइबर सिक्योरिटी' पर विचार साझा करते हुए इन अत्याधुनिक तकनीकों के विकास और इनके उपयोग के बारे में विद्यार्थियों को बताया। उन्होंने साइबर सिक्योरिटी का इस्तेमाल कर अपनी निजी जानकारी को बचाने के बारे में बताया।
तीसरे सत्र में मनोवैज्ञानिक और पारिवारिक परामर्शदाता, हिसार जिला न्यायालय डॉ. सुमन बहमनी ने 'नई शुरुआत के लिए मानसिक स्वास्थ्य: तनाव प्रबंधन और लचीलापन' विषय पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया और तनाव प्रबंधन व मानसिक लचीलापन के उपाय साझा किए। उद्घोष क्लब की मेंटर डॉ गीतू धवन ने क्लब के बारे में बताया। इस दौरान डिप्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. संजीव कुमार, डॉ. सुमित शर्मा, डॉ, नवीन और नरवेल मौजूद रहे।