दीपेंद्र हुड्डा को जन्मदिन की बधाई देने वालों का दिल्ली निवास पर लगा रहा तांता
नई दिल्ली, गिरीश सैनी। रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा का जन्मदिन हरियाणा भर में धूमधाम से मनाया गया। रविवार अल सुबह से ही उनके दिल्ली निवास पर केक, मिठाई लेकर बड़ी तादाद में कार्यकर्ता, नेता व गणमान्य लोग शुभकामनाएं देने पहुंचे। देर रात तक देश और प्रदेश से सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक सहित हजारों की तादाद में समर्थक दीपेंद्र हुड्डा को बधाई देने पहुंचे।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा सुबह से देर शाम तक कार्यकर्ताओं द्वारा लाये गये केक काटते रहे और खुशियां बांटते रहे। उन्होंने लोगों के अपनेपन और स्नेह के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी को नये साल की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने जन्मदिन के मौके पर मिले संदेशों, शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिये सभी का आभार व्यक्त किया। हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में भी रक्तदान शिविर, भंडारे, व जरूरतमंदों को राशन व फल वितरित कर सांसद का जन्मदिन मनाया गया।
Girish Saini 

