हरियाणा में उच्चतर शिक्षा की वर्तमान स्थिति पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी 24 सितंबर को

हरियाणा में उच्चतर शिक्षा की वर्तमान स्थिति पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी 24 सितंबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटीज एंड कॉलेज, हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन तथा हरियाणा के विश्वविद्यालयों के शिक्षक संगठन 24 सितंबर को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के राधाकृष्णन सभागार में -हरियाणा राज्य में वर्तमान में उच्चतर शिक्षा की स्थिति तथा इसका समाधान विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी आयोजित कर रहा है।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय शिक्षक संघ तथा हरियाणा फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटीज एंड कॉलेज टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष डॉ विकास सिवाच ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 24 सितंबर को दोपहर 1:15 बजे से प्रारंभ होगा। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

हरियाणा के सरकारी विश्वविद्यालयों, राजकीय महाविद्यालयों, सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षक प्रतिनिधि इस संगोष्ठी में शामिल होंगे। इस संगोष्ठी में हरियाणा के उच्चतर शिक्षा परिदृश्य पर गहरा मंथन होगा।