सर्व समाज के साथ पहरावर में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बडौली, सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा सहित अन्य ने रोहतक में की बैठक।

सर्व समाज के साथ पहरावर में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा सरकार द्वारा संत-महापुरुष सम्मान व विचार प्रसार योजना के तहत आगामी 30 मई को रोहतक के पहरावर में राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर सरकार-संगठन स्तर पर पहली बैठक हुई। इस बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पं. मोहन लाल बड़ौली व हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि जयंती समारोह भव्य और ऐतिहासिक होगा, जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से जनसमूह उमड़ेगा।

 

वीरवार को आयोजित इस बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पं. मोहन लाल बड़ौली, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा, प्रदेश महामंत्री (संगठन) फणीन्द्र नाथ शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स सहित विभिन्न प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पं. मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि पहरावर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा भगवान परशुराम जयंती के राज्य स्तरीय समारोह के लिए समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित जयंती समारोह का आयोजन सर्व समाज द्वारा किया जाएगा। बैठक में समारोह की रूपरेखा, स्थान सहित विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिए।

 

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि जयंती समारोह को लेकर अगली बैठक गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा परिसर में बुलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि समारोह को व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए सर्व समाज की 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा।

 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पं. मोहन लाल बड़ौली, सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स व अन्य प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार द्वारा गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को पहरावर में दी गई जमीन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जयंती के पंडाल, मुख्य मंच, सन्त-महापुरुष मंच, विप्र समाज मंच, कलाकार मंच व आमजन के बैठने के लिए ब्लॉक्स, पीने के पानी व पार्किंग व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई।