पत्रकारिता विभाग में आयोजित होंगे विशेष व्याख्यान, कार्यशाला तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम
रोहतक, गिरीश सैनी। विद्यार्थियों के क्षमता संवर्धन, मीडिया कौशल विकास, सामान्य ज्ञान वृद्धि, संचार कौशल विकास के लिए वर्ष 2026 में एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में विशेष व्याख्यान, कार्यशाला तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
विभागाध्यक्ष प्रो गुलाब सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में विभागीय विशेष बैठक में कार्य योजना तैयार की गई और में स्टूडेंट सेंट्रिक प्रोग्राम के आयोजन पर मंथन किया गया। विभाग में मेंटर-मैंटी बैठक का भी आयोजन किया गया।
विभाग के प्राध्यापक- सुनित मुखर्जी तथा डॉ नवीन कुमार ने विद्यार्थियों को नियमित कक्षाएं लगाने के साथ-साथ विभागीय विशेष कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस कड़ी में बुक क्लब तथा फोटोग्राफी क्लब के तत्वावधान में अगले सप्ताह 12 से 14 जनवरी तक विशेष सत्र आयोजित किये जायेंगे। विभागीय मेंटर्स ने विद्यार्थियों को पुस्तकें पढ़ने की सलाह दी। इसके तहत नई दिल्ली में आयोजित होने वाले विश्व पुस्तक मेले में जाने तथा पुस्तकों से दोस्ती करने का परामर्श भी दिया।
Girish Saini 

