गांव रिटौली में दो गुटों में हुई गोलीबारी की विस्तृत जानकारी दी एसपी ने

गोली लगने से एक की मौत, घायलों का इलाज जारी।

गांव रिटौली में दो गुटों में हुई गोलीबारी की विस्तृत जानकारी दी एसपी ने

रोहतक, गिरीश सैनी। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने गांव रिटौली में दो गुटों में हुई गोलीबारी की विस्तृत जानकारी मीडिया के साथ साझा करते हुए बताया कि 19 दिसंबर 2025 को सायं करीब 5:15 बजे पुलिस को गांव रिटोली में फ्रोंक्स कार सवार 5 युवकों द्वारा फॉर्च्यूनर गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की वारदात की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और सभी पुलिस थाना को अलर्ट कर जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की गई।

 

एसपी ने बताया कि इस वारदात में गोली लगने से घायल युवक दीपक निवासी सुडाना को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दीपक की शिकायत पर विभिन्न धाराओं व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दीपक की सन्नी निवासी रिटौली के साथ शराब के ठेके में साझेदारी है। सन्नी का गांव रिटौली में शराब का ठेका है। कल सायं दीपक, सन्नी व उसके साथी शराब ठेके के बाहर गाड़ी से सामान अनलोड कर रहे थे, तभी एक फ्रोंक्स कार में सवार 5 युवक हथियारों सहित आए और शराब ठेके के पास खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। दीपक के पेट व कंधे पर गोली लगी तथा सन्नी, दीपक व अन्य ने भागकर जान बचाई।

 

वारदात के दौरान फ्रोंक्स कार सवार दो युवकों को भी गोली लगी और वारदात के बाद पांचों युवक गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरे युवक का झज्जर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान दीपांशु निवासी गांव महराणा (झज्जर) के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एक मामला पहले ही दर्ज है। वहीं, घायल युवक की पहचान रोहित निवासी गांव आसौदा (झज्जर) के रूप में हुई है। उसके खिलाफ 11 आपराधिक मामले दर्ज है। रोहित सजायाफ्ता अपराधी है और हाल में पैरोल पर आया हुआ है।

 

एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि हिमांशु उर्फ भाऊ व सन्नी रिटौली में लम्बे समय से रंजिश चल रही है। दोनो एक ही गांव के हैं और साल 2020 से दोनों में रंजिश चली आ रही है। झगड़े की शुरुआत बसों की किस्तों को लेकर हुई थी। सन्नी ने हिमांशु के चाचा के लड़के बजरंग की हत्या मार्च 2022 में की थी, जिसका बदला लेने के लिए हिमांशु ने सन्नी के साथी हंसराज की हत्या की थी। उसके बाद से ही दोनों के बीच लगातार रंजिश चली आ रही है। इसी साल जून माह में सन्नी के चाचा का मर्डर किया था। इस रंजिश के चलते अभी तक तीन हत्या हो चुकी हैं। हिमांशु उर्फ भाऊ फरार चल रहा है।

 

एसपी ने बताया कि शुक्रवार शाम हुई वारदात में करीब 40 राउड फायरिंग हुई है। वारदात में शामिल सभी युवकों की पहचान की जा चुकी है। घायल युवकों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। कुछ संदिग्ध युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। सुंडाना निवासी दीपक, जो घायल है, को ईलाज के लिये पीजीआईएमएस, रोहतक में दाखिल कराया गया है। उस पर अवैध शराब व अवैध हथियार रखने के दो मामले दर्ज है। वहीं, सन्नी निवासी गांव रिटौली पर हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने, स्नैचिंग, लड़ाई-झगड़ा, संगठित अपराध आदि के 12 मामले दर्ज हैं।