रोहतक नगर निगम क्षेत्र में 30 स्थानों पर स्थापित है सायरनः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

उपायुक्त के मार्गदर्शन में आयोजित की गई रिहर्सल।

रोहतक नगर निगम क्षेत्र में 30 स्थानों पर स्थापित है सायरनः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम क्षेत्र में स्थापित किए गए सायरनों की टेस्टिंग के लिए रिहर्सल आयोजित की गई। सायं 4 से लेकर 5 बजे के बीच आयोजित यह रिहर्सल सफल रही। उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों बनी युद्ध की स्थिति के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा पिछले कई दिनों से सिविल डिफेंस की तैयारी की जा रही थी। शहर के विस्तार और बढ़ती आबादी के मद्देनजर हर आवश्यक स्थान पर सायरन स्थापित किए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में आबादी के हर कोने तक सायरनों की आवाज पहुंच सके।

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने आपातकाल की चेतावनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सिविल डिफेंस एक्ट में सायरन का उपयोग आपातकाल की चेतावनी देने के लिए किया जाता है। खासकर हवाई हमले या अन्य खतरे की स्थिति में चेतावनी जारी की जाती है। उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान सायरन लाल सिग्नल के साथ बजता है, जो कि ऊंची-नीची आवाज में 2 मिनट तक बजेगा।

 

वहीं, जब खतरा टल जाता है, तो सायरन फिर से दो मिनट के लिए एक जैसी आवाज में बजेगा। लेकिन इस बार यह एक अलग सिग्नल होगा, जो कि नागरिकों को राहत का संकेत देगा। सायरन की कार्यक्षमता का परीक्षण करने के लिए 140 सेकंड का शांत स्वर बजाया जाता है।

नगर निगम क्षेत्र में जिन इमारत पर सायरन स्थापित किए गए हैं उनमें सिटी पुलिस स्टेशन, सब्जी मंडी पुलिस चौकी, महिला थाना, डी पार्क, पुलिस चौकी, आर्य नगर चौकी, 33 केवी सब स्टेशन झज्जर रोड, 132 केवी सब स्टेशन आईएमटी, पुलिस स्टेशन अर्बन स्टेट, सदर पुलिस स्टेशन, आईएमटी पुलिस स्टेशन, नांदल भवन, 132 केवी सब स्टेशन खोखरा कोट, 33 केवी सब स्टेशन आईएमटी, 33 केवी सब स्टेशन सेक्टर 6, नई अनाज मंडी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एंटी करप्शन ब्यूरो, आईटीआई, 33 केवी सब स्टेशन आईडीसी हिसार रोड, गवर्नमेंट स्कूल लाल बहादुर शास्त्री नगर हिसार रोड, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुनारिया, शिव मंदिर पहरावर, दादा बिसादा मंदिर बलियाना, आरटीओ ऑफिस, पुलिस चौकी, पुरानी सब्जी मंडी, 33 केवी सब स्टेशन पुरानी आईटीआई, 33 केवी सब स्टेशन सेक्टर 1, पुलिस स्टेशन सेक्टर 14, पेट्रोल पंप तिलयार लेक व व आईएमटी शामिल है।