सिमरन, कृष्णा व सुषमा बने मिस फेयरवेल

सिमरन, कृष्णा व सुषमा बने मिस फेयरवेल

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के लोक प्रशासन विभाग में कनिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा वरिष्ठ विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।

विभागाध्यक्ष प्रो सेवा सिंह दहिया ने पार्टी का शुभारम्भ करते हुए विद्यार्थियों को अनुशासित रहने तथा उनके शैक्षिक जीवन के इस पड़ाव की महत्ता के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मिस्टर फेयरवेल मन कुमार, साहिल व यतेंद्र, मिस फेयरवेल सिमरन, कृष्णा व सुषमा, मिस्टर पर्सनालिटी अंकुश, विनय व आकाश, मिस पर्सनालिटी साक्षी, ख्याति व प्रियंका को चुना गया। इस दौरान प्राध्यापक डा. राजेश कुण्डू, डॉ. जगबीर नरवाल, डा. समुंदर सिंह और डॉ. सुमन लता सहित शोधार्थी मौजूद रहे।