एसआईएचएम के विद्यार्थियों ने जानी अमूल प्लांट की कार्यप्रणाली
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। तिलियार स्थित राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (एसआईएचएम) के विद्यार्थियों ने मंगलवार को अमूल प्लांट, रोहतक का शैक्षणिक भ्रमण कर वहां की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।
एसआईएचएम के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि 30 विद्यार्थियों के इस दल ने अमूल प्लांट में विभिन्न उत्पादों की पैकेजिंग, भंडारण आदि की विस्तृत जानकारी ली। एसआईएचएम के प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब डे ने इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए अमूल कंपनी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रतिभ बुडानिया, रविंद्र कुमार, मीनाक्षी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
