डीएलसी सुपवा में महिला स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण पहल के साथ 'सेवा पखवाड़ा' प्रारंभ

डीएलसी सुपवा में महिला स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण पहल के साथ 'सेवा पखवाड़ा' प्रारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्थानीय दादा लखमी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि (डीएलसी सुपवा) में महिला कल्याण और सशक्तिकरण पर केंद्रित 'सेवा पखवाड़ा' समारोह का शुभारंभ हुआ।

इस पहल के तहत, विवि के महिला प्रकोष्ठ द्वारा "युवा महिलाओं के लिए स्त्री रोग संबंधी स्वास्थ्य जागरूकता" विषयक स्वास्थ्य जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया। 

कुलसचिव डॉ. गुंजन मलिक मनोचा ने सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि युवा लड़कियों को अपनी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को अपने माता-पिता के साथ साझा करने या ज़रूरत पड़ने पर डॉक्टरों से परामर्श करने में कभी संकोच नहीं करना चाहिए। चुप्पी केवल समस्याओं को बढ़ाती है, जबकि जागरूकता और शीघ्र उपचार स्वास्थ्य और आत्मविश्वास सुनिश्चित करते हैं।

बतौर वक्ता, डॉ. सोनिका मान ने किशोरावस्था और युवावस्था (17-22 वर्ष की आयु) के दौरान स्त्री रोग संबंधी स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने छात्राओं को लक्षणों की अनदेखी न करने के प्रति आगाह किया और समय पर डॉक्टरों से परामर्श लेने की सलाह दी। उनके व्याख्यान में मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी प्रथाओं, सामान्य स्त्री रोग संबंधी चिंताओं जैसे आवश्यक विषयों पर चर्चा की गई। निवारक देखभाल और पोषण एवं जीवनशैली प्रबंधन के लिए एचपीवी टीकाकरण, पैप स्मीयर जांच और स्तन स्व-परीक्षण का महत्व भी बताया।

उन्होंने गर्भनिरोधक, सुरक्षित यौन व्यवहार और प्रजनन स्वास्थ्य में मानसिक स्वास्थ्य की भूमिका से जुड़े मिथकों और तथ्यों पर भी बात की। डॉ. मान ने छात्राओं से झिझक छोड़कर अपने स्वास्थ्य के प्रति सक्रिय कदम उठाने का आग्रह किया।

इस दौरान महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख डॉ. सीमा और सदस्य डॉ. शैली खन्ना व डॉ. रेणु भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के "स्वच्छ भारत, हरित भारत" मिशन के तहत पौधरोपण अभियान में विवि परिसर में लगभग 50 पेड़ लगाए गए।