जीजेयू के छात्र को 'एंटी-स्ट्रेस एंड इम्युनिटी' प्रोजेक्ट पर रिसर्च के लिए मिली छात्रवृत्ति
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के एमफार्मा के विद्यार्थी नवदीप नारंग को कार्पस लेबोरेटरीज प्रा. लि., करनाल द्वारा 'एंटी स्ट्रेस एंड इम्यूनिटी' शीर्षक वाले अनुसंधान प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए प्रतिमाह ₹8,000/- की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। यह छात्रवृत्ति जीजेयू और कार्पस लेबोरेटरी के बीच हाल ही में हुए एमओयू के अंतर्गत दी गई पहली स्कॉलरशिप है।
1 नवम्बर 2025 से 31 जुलाई 2026 तक चलने वाली इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद कंपनी विद्यार्थी के प्रदर्शन के आधार पर उसे स्थायी रोजगार भी प्रदान कर सकती है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि ये गर्व का विषय है कि हमारे विद्यार्थी उद्योग से सीधे जुड़कर वास्तविक अनुसंधान परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। डीन, फैकल्टी ऑफ मेडिकल साइंसेज प्रो. सुमित्रा सिंह ने कहा कि फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग का यह उद्योग-सहयोग हमारे मेडिकल एवं पैरामेडिकल शिक्षण और अनुसंधान प्रणाली के लिए अत्यंत प्रेरणादायक कदम है। विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील शर्मा ने कहा कि यह आने वाले समय में अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगा।
Girish Saini 

