डिप्टी कमिश्नर के निर्देशों पर एस.डी.एम्ज की ओर से सख्ती से करवाया जा रहा है कफ्र्यू का पालन

घरों में ही रहो, मुहैया करवाई जा रही है जरुरी सुविधाएं: डिप्टी कमिश्नर

डिप्टी कमिश्नर के निर्देशों पर एस.डी.एम्ज की ओर से सख्ती से करवाया जा रहा है कफ्र्यू का पालन

होशियारपुर: कोविड-19 के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कफ्र्यू का पालन यकीनी बनाने के लिए डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात के निर्देशों पर एस.डी.एम्ज की ओर से सब-डिवीजन के अंदर जहां लगातार दौरे कर चैकिंग की जा रही है, वहीं फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर ने अपील करते हुए कहा कि जनता को सुरक्षित रखने के लिए कफ्र्यू लगाया गया है, इस लिए अपने घरों में ही रहो। उन्होंने कहा कि जिला वासियों को घरों में ही करियाने की जरुरी वस्तुएं व दवाईयां होम डिलीवरी के माध्यम से मुहैया करवाई जा रही हैं। इसके अलावा रेहडिय़ों आदि के माध्यम से रोजाना फल व सब्जियां भी घरों में पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि दूध की सप्लाई निर्विघ्न यकीनी बनाई गई है, इस लिए जिला वासी घरों से बाहर न जाएं।
श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग संस्थाओं के सहयोग से जरुरतमंदों को राशन भी मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या के लिए जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रुम भी स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार गेहूं की निर्विघ्न खरीद करने के  लिए गंभीर है, जिसके चलते जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं, ताकि किसानों के गेहूं की फसल की सुचारु ढंग से खरीद की जा सके। उन्होंने कहा कि जिला वासियों को हर जरुरी सुविधा प्रदान की जा रही है, इस लिए कफ्र्यू का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।