स्कूली छात्राओं ने किया आईएचटीएम का शैक्षणिक भ्रमण
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय मॉडल टाउन स्थित पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 55 छात्राओं के दल ने एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) का शैक्षणिक भ्रमण किया और हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म क्षेत्र में उपलब्ध करियर अवसरों की जानकारी प्राप्त की।
आईएचटीएम के निदेशक प्रो. संदीप मलिक ने विद्यार्थियों को बताया कि पर्यटन एवं आतिथ्य उद्योग तेजी से विकसित हो रहा है और युवाओं को वैश्विक स्तर पर करियर की व्यापक संभावनाएं प्रदान करता है। ये क्षेत्र होटल, पर्यटन, इवेंट मैनेजमेंट, फूड सर्विस, एयरलाइंस और उद्यमिता सहित अनेक विकल्प उपलब्ध कराता है।
इस दौरान छात्राओं को वैश्विक एवं घरेलू पर्यटन, फूड एंड बेवरेज, कुकरी, डिजिटल प्लेटफॉर्म तथा कौशल-आधारित करियर विकल्पों की जानकारी दी गई। प्रो. आशीष दहिया ने फूड ट्रक पहल एवं प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों के बारे में बताया, वहीं डॉ. सुमेघ ने अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम और इंटर्नशिप अवसरों पर प्रकाश डाला। छात्राओं ने सीआईई द्वारा इनक्यूबेट किए गए आईएचटीएम स्टार्टअप डैफेटेरिया और मोयोस का भी दौरा किया।
Girish Saini 

