डॉ. जगबीर राठी द्वारा निर्देशित नाटक दो वर्दियां में नशाखोरी, भ्रष्ट राजनीति व भ्रष्टाचार पर की करारी चोट।

डॉ. जगबीर राठी द्वारा निर्देशित नाटक दो वर्दियां में नशाखोरी, भ्रष्ट राजनीति व भ्रष्टाचार पर की करारी चोट।

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के दो दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम की समापन बेला पर निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी द्वारा निर्देशित हरियाणवी हास्य नाटक- दो वर्दियां का मंचन किया गया।

इस नाटक में पुलिस विभाग की कार्यशैली को हास्य के जरिए प्रस्तुत किया गया। नाटक में नशाखोरी, भ्रष्ट राजनीति, भ्रष्टाचार, गृह क्लेश, धार्मिक पांखडों जैसे विषयों पर व्यंग्य के जरिए करारी चोट की गई। नाटक में पुलिस कर्मियों की संघर्षमयी जीवन शैली पर प्रभावी तरीके से प्रकाश डाला गया। पुलिस विभाग पर बढ़ते राजनीतिक दबाव और ईमानदार पुलिसकर्मी के बीच के संघर्ष की अनूठी छाप को छोड़ते हुए यह नाटक उपस्थित जन को आनंदित कर गया।

नाटक में मुख्य भूमिका में अजीत नांदल, राजकुमार धनखड़, करण सैनी, दीपक कपूर, अनिल बागड़ी, आनंद शर्मा, बृजमोहन थे। इसके अलावा डॉ. सौरभ वर्मा, अशोक बरोदा, नरेश राठी, उपासना चौहान, आरती, साक्षी, सुमेधा, कीर्ति, मानसी, अमित, सुमित, अशीष, आकाश हुड्डा, भगवत, सोनू, ऋषभ ने साउंड तथा युश ने मेकअप का कार्यभार संभाला।