एमडीयू का एससी-एसटी सेल नवप्रवेश प्राप्त एससी विद्यार्थियों को निशुल्क जर्सी-जैकेट्स वितरित करेगा

रोहतक, गिरीश सैनी । शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के एससी-एसटी सेल सत्र द्वारा यूटीडी तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम में प्रथम सेमेस्टर में नवप्रवेश प्राप्त एससी विद्यार्थियों को निशुल्क जर्सी-जैकेट्स वितरित की जाएगी।
एससी-एसटी सेल की लाइजन ऑफिसर डॉ. प्रतिमा ने बताया कि एमडीयू के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज, गुरुग्राम में नवप्रवेश प्राप्त एससी वर्ग के वे विद्यार्थी, जिनके परिजनों की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए सालाना से कम है, निर्धारित प्रोफार्मा भरकर अपने विभागाध्यक्ष या संस्थान के निदेशक के माध्यम से अपना आवेदन 25 अक्टूबर शाम 5 बजे तक एससी-एसटी सेल में जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी अपने विभागीय कार्यालय या एससी-एसटी सेल में संपर्क कर सकते हैं।