सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता अभियान में एमडीयू वाईआरसी वालंटियर्स की भूमिका अहम रहेगीः कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा

यूथ रेड क्रॉस समिति की 12वीं वार्षिक बैठक आयोजित।

सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता अभियान में एमडीयू वाईआरसी वालंटियर्स की भूमिका अहम रहेगीः कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय स्थित कांफ्रेंस कक्ष में मंगलवार को यूथ रेड क्रॉस समिति की 12वीं वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया।

डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में यूथ रेड क्रॉस समिति के माध्यम से समाज में जागरूकता की अलख जगाने की संकल्पबद्धता जाहिर की गई। डीन प्रो. ए.एस. मान ने कहा कि एमडीयू यूथ रेड क्रॉस के माध्यम से नशामुक्ति, रक्तदान, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण समेत अन्य अहम मुद्दों बारे युवा एवं समाज से जुड़े जागरूकता कार्यक्रमों को गति देगा। एमडीयू से संबद्ध महाविद्यालयों को भी इन जागरूकता कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा। 

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने कहा कि सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता अभियान समय की जरूरत है। इस दिशा में एमडीयू वाईआरसी वालंटियर्स की भूमिका अहम रहेगी। एमडीयू यूथ रेड क्रॉस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अंजू धीमान ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। उन्होंने बैठक में वाईआरसी की वर्ष 2022-2023 की वार्षिक रिपोर्ट, सत्र 2023-24 की गतिविधियों का टेंटेटिव कैलेंडर तथा सत्र 2023-2024 का बजट प्रस्तुत किया।

बैठक में कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. तिलक राज, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, हरियाणा स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ के जनरल सेक्रेटरी डॉ. मुकेश अग्रवाल, सीआरए कॉलेज, सोनीपत के प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र सिंह, लोकनाथ हिन्दू कॉलेज, रोहतक के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा, राजकीय नेहरू कॉलेज, झज्जर के प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह, वाईआरसी फील्ड कोऑर्डिनेटर एमसी धीमान, पीआरओ पंकज नैन, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, रोहतक के सचिव प्रदीप कुमार, रेड क्रॉस  सोसाइटी, सोनीपत के सचिव गौरव राम करण, रेड क्रॉस सोसाइटी, पलवल के सचिव वाजिद अली, स्टूडेंट मेंबर देवांशी व प्रतीक मलिक ने शामिल होकर अपने इनपुट्स दिए।