रोहतक नगर निगम चुनाव: वार्ड नंबर 8 से पंचायती उम्मीदवार अंजू सैनी ने ठोकी ताल।
नामांकन से पहले शक्ति प्रदर्शन कर किया भारी बहुमत से जीत का दावा।
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक नगर निगम के वार्ड नंबर 8 से पार्षद पद के लिए पंचायती उम्मीदवार अंजू सैनी ने नामांकन के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने सर्वप्रथम सुखपुरा स्थित बाबा मढ़ी मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात समर्थकों के काफिले के साथ छोटू राम चौक स्थित रहबर-ए-आज़म चौ. छोटू राम तथा अंबेडकर चौक स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अंजू सैनी ने कहा कि वार्ड नं. 8 की 36 बिरादरी के लोगों ने उन पर विश्वास व्यक्त करते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उस पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा कि पहले की भांति ही उनका परिवार हमेशा वार्ड वासियों के सुख दुख में साथ खड़ा मिलेगा। इसके बाद उन्होंने पॉवर हाउस स्थित यूएचबीवीएन कार्यालय में दस्तावेजों की जांच कराई और वार्ड नं. 8 के सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यकारी अभियंता गगन पांडे को नामांकन पत्र सौंपा। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अंजू सैनी ने भारी बहुमत से जीत का दावा करते हुए कहा कि वार्डवासियों ने बदलाव की नींव रख दी है और सभी के सहयोग से वार्ड नंबर 8 को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
इस दौरान महेंद्र सैनी, जगदीश सैनी, कृपाल रोज, सैनी एजुकेशन सोसाइटी के सचिव जगदीश कुमार सैनी, रामप्रसाद सैनी, एडवोकेट देवेंद्र सैनी, पूर्व मनोनीत पार्षद राजेश सैनी, सैनी एजुकेशन सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य दीपक सैनी, प्रदीप सैनी एडवोकेट, मांगे रोज, पं. सुरेश गोस्वामी, वरूण सैनी, जगदीश रोज, संदीप जुल्फी, पं. उमेश, वेदवती सैनी, अनुराधा, ऋतु राज सैनी, सुमन जांगड़ा, नीरज, पूनम, सोनू, कविता सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति एवं समर्थक मौजूद रहे।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
