बजरंग भवन से एलीवेटेड रेलवे ट्रैक के पास सड़क निर्माण प्रारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। शहरवासियों की सुविधा और यातायात सुगमता बढ़ाने के उद्देश्य से स्थानीय बजरंग भवन से एलीवेटेड रेलवे ट्रैक के पास सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ शनिवार को मेयर रामअवतार वाल्मिकी ने पूर्व सहकारिता मन्त्री मनीष कुमार ग्रोवर के सानिध्य में निगम पार्षद कंचन खुराना व अनीता मिगलानी की मौजूदगी में किया। इस दौरान भाजपा नेता अशोक खुराना, युवा भाजपा नेता हिमांशु ग्रोवर, निगम के कार्यकारी अभियंता नवीन कुमार, सहायक अभियंता शांत सुहाग व कनिष्ठ अभियंता देवेन्द्र सहित अन्य मौजूद रहे।
मेयर रामअवतार वाल्मिकी ने बताया कि इस परियोजना के पहले चरण में 460 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 56 लाख रुपये है। उन्होंने इस सड़क परियोजना को शहरवासियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। मेयर ने संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से निर्माण कार्य का निरीक्षण करने को भी कहा, ताकि कार्य में किसी भी प्रकार की कमी न रहे।
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद शहर में यातायात सुगम होगा और नागरिकों को जाम से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही, इस क्षेत्र में वाणिज्यिक गतिविधियां भी बढेंगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा शहरवासियों को आधुनिक और सुरक्षित सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में ये एक महत्वपूर्ण पहल है।