अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर निकाली जन चेतना रैली
सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय, सांपला में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।
प्राचार्य डॉ. परम भूषण आर्य ने युवा वर्ग को संबोधित करते हुए नशे रूपी बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी डॉ. दीपक लठवाल की अगुवाई में जन चेतना रैली निकाली गई, जिसे प्राचार्य डॉ. परमभूषण आर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नशे से दूर रहने का संदेश देती ये रैली तहसील, एसडीएम कार्यालय होते हुए सांपला बाजार से निकल कर स्थानीय बस अड्डे पर समाप्त हुई। इस दौरान डॉ. जयपाल सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
Girish Saini 

