वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम 7 नवंबर को: उपायुक्त सचिन गुप्ता

सीएम नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जारी किए दिशा-निर्देश।

वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम 7 नवंबर को: उपायुक्त सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 7 नवंबर को जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक व उप मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वंदे मातरम गीत को 150 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्र भक्ति की भावना को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 7 नवंबर को जिला में अलग-अलग स्थानों पर वंदे मातरम का गायन भी होगा। वीडियो कांफ्रेंस में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग ने बताया कि वंदे मातरम गीत को 150 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में राज्य स्तरीय कार्यक्रम अंबाला में आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ सभी जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में मंत्री, विधायक व अन्य गणमान्य शिरकत करेंगे।


उपायुक्त ने कहा कि 7 नवंबर को प्रातः: 10 बजे वंदे मातरम के सामूहिक गायन का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। स्कूल, कॉलेज व विवि स्तर पर भी यह कार्यक्रम होगा। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।