दीपेन्द्र हुड्डा ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को पत्र लिखकर महम में एनएच-152डी को कलानौर-बेरी-झज्जर-बादली होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए कट रोड बनवाने की मांग की
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली–एनसीआर और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों के लाखों यात्रियों की समस्याओं को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर महम में एनएच-152डी को कलानौर-बेरी-झज्जर-बादली होते हुए अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (द्वारका एक्सप्रेसवे) से जोड़ने वाली कट रोड या स्लिप रोड बनवाने की मांग करते हुए त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया, ताकि लोगों को निर्बाध आवागमन मिल सके। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को पत्र लिखकर इस पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने अपने पत्र में कहा कि पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी हरियाणा, राजस्थान के अनेक हिस्सों तथा उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से दिल्ली, गुरुग्राम और आईजीआई एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को भारी जाम, लंबा चक्कर और समय की बर्बादी झेलनी पड़ रही है। सांसद ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे बनने के बावजूद एनएच-152डी से यूईआर-II की सीधी कनेक्टिविटी न होने के कारण मौजूदा मार्ग का पूर्ण उपयोग नहीं हो पा रहा है। एनएच-9, रोहतक रोड की तरह पहले से ही दबाव में चल रहे रास्तों पर यातायात बोझ बढ़ता जा रहा है। प्रस्तावित कट रोड से न केवल यात्रा समय में भारी कमी आएगी, बल्कि यह हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लिए एक रणनीतिक अंतरराज्यीय कॉरिडोर के रूप में काम करेगा तथा क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों और लॉजिस्टिक्स को बढ़ावा देगा।
सांसद हुड्डा ने कहा कि रोहतक, बहादुरगढ़, झज्जर सहित आसपास के क्षेत्रों से लगातार इस बात की शिकायतें मिल रही हैं, जिनमें बढ़ा हुआ यात्रा समय, वाहनों को नुकसान, ईंधन की बर्बादी और दुर्घटनाओं की घटनाएं शामिल हैं। यह स्थिति न केवल आम जनता के लिए कष्टदायक है, बल्कि आर्थिक गतिविधियों और आपातकालीन सेवाओं को भी प्रभावित कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार जल्द इसकी व्यवहार्यता अध्ययन कराकर आवश्यक बजट देगी ताकि हरियाणा, दिल्ली–एनसीआर के लाखों यात्रियों को स्थायी राहत मिल सके।
Girish Saini 

