घर बैठे रुपये कमाने का झांसा देकर 8 लाख 54 हजार रुपये की ठगी में शामिल आरोपी काबू
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने घर बैठे रुपये कमाने का झांसा देकर आठ लाख 54 हजार रुपये से ज्यादा की ठगी की वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है।
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने घर बैठे रुपये कमाने का झांसा देकर आठ लाख 54 हजार रुपये से ज्यादा की ठगी की वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है।
प्रभारी थाना साईबर निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव हुमायुपुर निवासी राहुल की शिकायत पर जांच में पता चला कि 5 जून 2025 को राहुल की टेलीग्राम आईडी पर मैसेज आया कि वे शॉप वेयर कंपनी से बात कर रहे है जो अलग-अलग कंपनियों का प्रचार करने का काम करती है। उन्होंने राहुल को घर बैठे रुपये कमाने को कहा, जिसके तहत उसे अलग-अलग प्रोडक्ट के लिये प्लेटफॉर्म पर फीडबैक देकर स्क्रीनशॉट ग्रुप में शेयर करने होगे। जिसके लिये उसे 900 से 1500 रुपये देने के लिये कहा। उनकी बातों में आकर राहुल ने उन द्वारा भेजे लिंक पर क्लिक कर आईडी बना ली और उनके कहे अनुसार टास्क पूरे कर दिये। दूसरा टास्क पूरा करने के लिये उन्होंने राहुल को 10 हजार रुपये का रिचार्ज करने को कहा, जिस पर उसने उनके द्वारा दिए खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिये। टास्क पूरा करने के बाद उन्होंने राहुल के पास 16248/- रुपये भेज दिये। राहुल को तीन टास्क पूरा करने के लिये कहा गया, जो 20143, 20000 व 92422/- रुपये के बताये। उनके कहे अनुसार राहुल ने अलग-अलग टास्क के नाम पर उनके पास कुल 8,54,625/- रुपये ट्रांसफर कर दिये। अपने रुपये निकालने की कोशिश करने पर राहुल को अलग-अलग बहाने बताकर और रुपये डालने के लिये कहते और फर्जी कंपनी व फर्जी एप से राहुल के साथ धोखाधड़ी कर रुपये हड़प लिए।
मामले की जांच के दौरान 9 जनवरी 2026 को आरोपी देव निवासी उत्तराखंड को गिरफ्तार किया गया।
Girish Saini 

