प्रो. अलंकार को संस्कृतरत्नम् अलंकरण
चंडीगढ़ 14 अगस्त, 2024: राजस्थान युनिवर्सिटी, जयपुर में 9 से11 अगस्त, 2024 में सार्वभौमिक वैदिक ज्ञानपरम्परा और महर्षि दयानन्द सरस्वती विषय पर आयोजित एक अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रैंस में पीयू के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर डॉ. वी.के. अलंकार को उनके वेद-वेदांग व शास्त्रीय योगदान के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखड़े, आई.सी.पी.आर के मेम्बर सचिव प्रो. सच्चिदानन्द मिश्र, विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार तथा जयपुर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की सामूहिक उपस्थिति में संस्कृत-रत्नम् अलंकरण से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रो. अलंकार ने भारतीय ज्ञानपरम्परा और ऋषि दयानन्द की परम्परा का मूल्यांकन करते अपने विशेष व्याख्यान में पंजाब तथा पंजाब विश्वविद्यालय के योगदान को भी रेखांकित किया। प्रो. अलंकार वैदिक साहित्य के प्रतिष्ठित विद्वान् हैं और विगत 13 वर्षों से दयानन्द चेयर फॉर वैदिक स्टडीज् का दायित्व भी सम्हाले हुए हैं।
City Air News 

