हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा में प्रियंका ने हासिल की पांचवीं रैंक
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के विधि विभाग की छात्रा प्रियंका ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित करते हुए सम्पूर्ण राज्य में पांचवीं रैंक प्राप्त की है।
एलएलबी (2019–2024) बैच की छात्रा प्रियंका को उनकी इस उपलब्धि पर एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस सी मलिक, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, विधि विभागाध्यक्ष प्रो. जितेंद्र ढुल, विभाग की सीसीपीसी एवं मूट कोर्ट सोसाइटी की समन्वयक प्रो. अनुसूया यादव सहित सभी शिक्षकों ने बधाई दी है।
Girish Saini 


