प्रियंका मिस फेयरवेल, कुदरत मिस ब्यूटीफुल व पूनम मिस पर्सनेलिटी चुनी गई

प्रियंका मिस फेयरवेल, कुदरत मिस ब्यूटीफुल व पूनम मिस पर्सनेलिटी चुनी गई

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के संस्कृत विभाग में आयोजित विदाई समारोह में एमए संस्कृत के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी।


संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. श्रीभगवान ने एमए फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों को आगामी जीवन  में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी तथा जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए मानसिक रूप सशक्त रहने की बात कही। विभाग के अन्य प्राध्यापकों प्रो. सुनीता सैनी, प्रो. बलवीर आचार्य, डॉ. सुषमा नारा तथा डॉ. रवि प्रभात ने भी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


प्रियंका को मिस फेयरवेल, पंकज को मिस्टर फेयरवेल, कुदरत को मिस ब्यूटीफुल, जोगिंदर को मिस्टर हैंडसम, पूनम को मिस पर्सनेलिटी व हरीश को मिस्टर परफेक्ट चुना गया। कार्यक्रम का संचालन किरण और अमन ने किया।